अग्रवाल समा ज सेवा समिति उदई मोड़ के तत्वाधान में अग्र संचार नेट,राजस्थान का विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय कार्यक्रम अग्रसेन सेवा सदन उदई मोड़ में प्रत्येक माह के द्वितीय और चतुर्थ रविवार को आयोजित किया जा रहा है ।
उदई मोड अनाज मंडी गंगापुर सिटी में अग्रसेन प्रसादी एवं सहभोज कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक-युवतियों के 72 बायोडाटा संकलित किये गये जिनमें कुड़गांव, बोली, भाड़ोती, सपोटरा,सवाई माधोपुर, करोली, मलारना,खण्डार,नादौती से आये।
सोहन लाल गुप्ता , लक्ष्मी नारायण गुप्ता (प्रोपर्टी) ने बताया कि माह के द्वितीय और चतुर्थ रविवार को अग्रवाल विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय का कार्यक्रम अग्रसेन सेवा सदन उदई मोड में दोपहर 1:00 बजे से किया जा रहा है। परिचय संबंधी सभी कार्य नि:शुल्क ही रहते है, विवाह योग्य युवक-युवतियों (सरकारी शिक्षक, इंजीनियर, इंस्पेक्टर तथा प्राइवेट इंजीनियर, व्यवसायी)के सभी बायोडाटा की पीडीएफ समय-समय पर कार्यालय पर उपलब्ध करवाई जाती है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।