गंगापुर सिटी| अग्रवाल समाज सेवा समिति उदई मोड़ गंगापुर सिटी के तत्वावधान में अग्र संचार नेट, राजस्थान द्वारा महाराजा अग्रसेन जी एवं लक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष सोहन लाल गुप्ता और सुरेश चन्द गुप्ता मण्डरायल ने दीप प्रजवल्लित कर विवाह योग्य युवक- युवतियों के परिचय कार्यक्रम की मीटिंग की शुरुआत की गई।
प्रचार-प्रसार संयोजक राजेश महोली ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी 2025 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से विवाह योग्य युवक -युवतियों ( दिव्यांग, तलाकशुदा, विधवा, तिगड्ढा और न्यू ) का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
मीटिंग में रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी प्रदीप जी कोटे वाले और अशोक जी पंप वाले को एवं मंच संचालन की जिम्मेदारी डा.रिद्धि चंद गुप्ता और गोपाल लाल गुप्ता व्याख्याता, स्वागत समिति एवं मंच सज्जा की जिम्मेदारी सुरेश चंद जी मंडरायल वाले, मुकेश जी महोली को दी गई चाय एवं जलपान व्यवस्था गिरिराज प्रसाद गुप्ता हाडोती, राजेश महोली, भोजन व्यवस्था दिनेश चंद्र गुप्ता सलेमपुर ,दिनेश चंद्र गुप्ता भगवतगढ़, नरेंद्र गुप्ता तमौलीपुरा को दी गई ।
प्रचार-प्रसार के लिए गंगापुर सिटी में 5 से 10 स्थान पर बैनर लगाने की जिम्मेदारी डॉक्टर रिद्धि चंद गुप्ता, राजेश महोली, गिर्राज प्रसाद गुप्ता हाडोती को दी गई।
प्रांतीय अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं अग्र बंधुओं के लिए निशुल्क प्रदान की जाएगी तथा परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम में युवक – युवतियों को आना अनिवार्य रहेगा । परिचय सम्मेलन के दौरान परिचय पुस्तिका प्रदान की जाएगी और परिचय पुस्तिका में अपना नाम संलग्न करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9413545399 पर भेज कर सम्मिलित करवाया जा सकता है मीटिंग में बनवारी लाल गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता प्रॉपर्टी, दिनेश गुप्ता ,नरेंद्र गुप्ता ,गोपाल लाल गुप्ता, डॉ.रिद्धि चंद ,सुरेश चंद गुप्ता एवं अग्रबंधु उपस्थित हुए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।