अग्रवाल समाज ने जताया विधायक का आभार
सवाई माधोपुर 6 अक्टूबर। अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर की मानटाउन इकाई, शहर इकाई, एवं हाउसिंग बोर्ड इकाई के पदाधिकारी एवं अग्रवाल समाज के लोगों ने रणथम्भौर रोड़ स्थित विधायक निवास पर पहुंचकर विधायक दानिश अबरार का माला एवं साफा पहनकर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज समिति शहर के अध्यक्ष बृजेश गर्ग, हाउसिंग बोर्ड समिति अध्यक्ष गिरिराज गर्ग, मानटाउन समिति पदाधिकारी अशोक जैन, गोविंद गोयल सहित अनिल जैन वर्धमान, कपिल बंसल, मोहन मंगल सहित कई अग्रवाल समाज के पदाधिकारी एवं बंधुओ ने अग्रवाल समाज मानटाउन के लिए राज्य सरकार से रियायती दर पर कन्या महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटित करवाने के लिए विधायक दानिश अबरार का समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।