गंगापुर सिटी | अग्रवाल समाज सेवा समिति उदई मोड़ गंगापुर सिटी के में अग्र संचार नेट, राजस्थान द्वारा महाराजा अग्रसेन जी एवं लक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष सोहन लाल गुप्ता और कमल गुप्ता ने दीप प्रजवल्लित कर विवाह योग्य युवक- युवतियों के परिचय कार्यक्रम को शुरू किया।
शांति अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि परिचय कार्यक्रम प्रत्येक माह के द्वितीय और चतुर्थ रविवार को अग्रसेन सेवा सदन को रिमोट गंगापुर सिटी में आयोजित लगातार किया जा रहा है।
परिचय कार्यक्रम में सपोटरा, टोडाभीम, करौली, हिंडौन, सवाई माधोपुर से विवाह योग्य यवक-युवतियों के बायोडाटा जिसमें इंजीनियर, अध्यापक एवं व्यवसायी, सरकारी बच्चों का बायोडाटा एकत्रित किया गया।
संयोजक सेवानिवृत्ति गिर्राज प्रसाद गुप्ता सहायक अभियंता ने बताया कि अब तक किए गए परिचय कार्यक्रम में 6 जोडा जिनमें दो जयपुर, दो गंगापुर, एक करौली और एक हिंडौन के हो चुके हैं ।
इस अवसर पर कमल किशोर, गोविंद, गिरिराज गुप्ता, कमलेश, देवेश बंसल, सुरेश गुप्ता, रामनरेश, मोहन, महेश अग्र बंधुओ ने भाग लिया ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।