Advertisement

अग्रवाल विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन की मीटिंग में जिम्मेदारी

अग्रवाल विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन की मीटिंग में जिम्मेदारी

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। अग्रवाल समाज सेवा समिति उदई मोड़ गंगापुर सिटी के तत्वावधान में अग्र संचार नेट, राजस्थान द्वारा महाराजा अग्रसेन जी एवं लक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष सोहन लाल गुप्ता और सुरेश चन्द गुप्ता मण्डरायल ने दीप प्रजवल्लित कर विवाह योग्य युवक- युवतियों के परिचय कार्यक्रम की मीटिंग की शुरुआत की गई।
प्रचार-प्रसार संयोजक राजेश महोली ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी 2025 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से विवाह योग्य युवक -युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
मीटिंग में अब तक 500 के लगभग आए हुए बायोडाटा की छटनी सरकारी और गैर सरकारी गोत्र वाइज की गई तथा दिनांक 10 जनवरी 2025 तक आए हुए व्हाट्सएप नंबर 9413545399 पर बायोडाटा को परिचय पुस्तिका में सम्मिलित किया जाएगा, महिला प्रत्याशी को परिचय पुस्तिका नि;शुल्क प्रदान की जाएगी । गंगापुर सिटी में प्रचार प्रसार के लिए चौक वाले बालाजी, खाटू श्याम जी मंदिर, किरण पैलेस, अनाज मंडी उदई मोड पर बैनर लगाए जाएंगे। व्हाट्सएप पर आए हुए बायोडाटा की छटनी के कार्य की जिम्मेदारी सुरेश गुप्ता गेरई, गोपाल लाल गुप्ता व्याख्याता ,नरेंद्र गुप्ता तमौलीपुरा, सुरेश चंद मंडरायल और दिनेश गुप्ता सलेमपुर को जिम्मेदारी दी गई। समाज समिति की विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष मय- कार्यकारिणी के लिए आमंत्रण पत्र तथा कार्यक्रम में सहयोग करने का अनुरोध करने के लिए पत्र लिखने की जिम्मेदारी सोहनलाल गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष और अरविंद गुप्ता महामंत्री को दी गई। नए बायोडाटा फॉर्म छपाने की जिम्मेदारी राजेश महोली को दी गई।
प्रांतीय अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं अग्र बंधुओं के लिए नि:शुल्क प्रदान की जाएगी तथा परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम में युवक – युवतियों को आना अनिवार्य रहेगा । परिचय कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की व्यवस्था मंगलम होटल के सामने और नई अनाज मंडी गंगापुर सिटी में की जाएगी।
परिचय सम्मेलन की मीटिंग में वीरेंद्र गर्ग अध्यक्ष अग्रसेन सेवा संस्थान, अरविंद गुप्ता महामंत्री ,लोकेश गुप्ता कोषाध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण गुप्ता प्रॉपर्टी, दिनेश गुप्ता ,नरेंद्र गुप्ता ,गोपाल लाल गुप्ता ,सुरेश चंद गुप्ता एवं अग्रबंधु उपस्थित हुए।