भरतपुर सांसद हरी झण्डी दिखा कर ट्रेन को करेंगी रवाना
लंबे समय से ट्रेन को रोकने की चली आ रही मांग सांसद ने करवाई पूरी
नदबई- आगरा अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 22987 / 22988 के नदबई रेलवे स्टेशन पर ठहराव की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। 6 जनवरी यानी कल से नदबई रेलवे स्टेशन पर आगरा अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा। जिसके आदेश रेलवे ने जारी कर दिए हैं। दरअसल, नदबई रेलवे स्टेशन पर आगरा अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर विभिन्न संगठन के सदस्यो ने कई बार रेलवे के आलाधिकारियों, भरतपुर सांसद रंजीता कोली को ज्ञापन सौंपे थे। इतना ही नही पूर्व में भी भरतपुर सांसद रंजीता कोली के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने रेल मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
ट्रेन के ठहरने का यह रहेगा समय
गाडी संख्या 22987 अजमेर आगरा एक्सप्रेस सुबह 10:41 मिनट पर नदबई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 10:43 मिनट पर रवाना होगी। वही गाड़ी संख्या 22988 आगरा अजमेर एक्सप्रेस शाम 4:00 बजे नदबई पहुंचेगी और 4:02 मिनट पर नदबई से रवाना होगी।