आगरा रेल मंडल की बैठक में परामर्शदात्री सदस्यों ने उठाया मामला
नदबई।आगरा मंडल रेल प्रबंधक तेजप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें यात्रियों की सहूलियत व विकास कार्यो को लेकर चर्चा हुई। बैठक में समिति सदस्यों ने आगरा-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन का जयपुर तक संचालन होने की मांग की। जिस पर मंडल डीआरएम ने उच्चस्तर पर चर्चा करने का आश्वासन दिया।
इससे पहले वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द ने आगरा मंडल में हुए विकास कार्य व यात्रियों की सुविधाओं को लेकर हो रहे प्रयास के बारे में बताते हुए समिति सदस्यों को सहयोग करने को कहा। बाद में समिति सदस्यों ने आगरा-बांदीकुई पैसेंजर का जयपुर तक संचालन होने, नदबई स्टेशन पर कोच डिस्पले व आरपीएफ चौकी स्थापना करने, महिलाओं के लिए बेवी फीडिंग सेंटर व ट्रेन में पैनिक बटन लगाने की मांग की। जिस पर मंडल रेल प्रबंधक ने समिति सदस्यों को सहयोग करने का संदेश देते हुए उच्चस्तर पर चर्चा करने व समस्या समाधान का हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्य परियोजना प्रबंधक एम.पी.सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रनव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉं अजय शंकर प्रसाद, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर नितिन गर्ग, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक हृषिकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार सुबोध राजपूत, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता आर.के.बघेला, जनसम्पर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त टी.के.अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।