आगरा-बांदीकुई के बीच आधा दर्जन स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश
नदबई, 3 जुलाई।आगरा रेल मंडल डीआरएम तेजप्रकाश अग्रवाल ने बुधवार को नदबई स्टेशन का निरीक्षण किया। मंडल डीआरएम ने प्लेटफॉर्म पर सफाई व्यवस्था रखते हुए ट्रेनों के संचालन में संरक्षा रखने व सुविधाओं को लेकर चर्चा करते हुए यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के दिशा-निर्देश दिए। बाद में, आगरा मंडल डीआरएम ने खेडली, मंडावर, करणपुरा व घासीनगर स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन में हो रहे निर्माण कार्य सहित राईडिंग गुणवत्ता, माईनर व ओवर ब्रिज निर्माण कार्य व विभागीय रिकॉर्ड की जांच पडताल की। वही, ट्रेनों के संचालन व निर्माण कार्य में सरंक्षा को प्राथमिकता देते हुए निर्माण कार्यो का निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान उपमुख्य इंजीनियर, होतम सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक हर्षिकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द, वरिष्ठ मंडल सरंक्षा अधिकारी आफताब अहमद, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता प्रदीप सोनी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर रघुनाथ सिंह व तुषार बंसल सहित विभागीय अधिकारियों की टीम मौजूद रही।