
गंगापुर सिटी।अग्रसेन जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर अग्र संचार नेट राजस्थान की मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में विवाह योग्य युवक- युवतियों के लिए परिचय प्रत्येक माह के द्वितीय और चतुर्थ रविवार को अग्रवाल बंधुओं के लिए सुविधा दोपहर 12:00 बजे से “होटल सिंघल इन” संतोषी माता मंदिर के सामने स्टेशन रोड गंगापुर सिटी में उपलब्ध करवाई जावेगी।
सेवानिवृत्त सहायक अभियंता गिराज प्रसाद जी ने बताया कि माह के प्रत्येक द्वितीय और चतुर्थ रविवार को अग्र बंधु अपने विवाह योग्य युवक -युवती के लिए सम्बन्ध देख सकते है।
इस अवसर पर अगस्त माह में एक विशाल परिचय सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है, जिसके लिए फॉर्म अतिशीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे। विवाह योग्य युवक -युवती पुस्तिका का प्रकाशन भी परिचय सम्मेलन में किया जाएगा।
मीटिंग में गिर्राज प्रसाद अध्यापक (हाडोती वाले), सेवानिवृत्ति बनवारी लाल गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता, गिरराज प्रसाद गुप्ता सहायक अभियंता, गोपाल लाल गुप्ता उपस्थित हुए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।