अग्र संचार नेट,राजस्थान की मीटिंग अग्रसेन सेवा सदन उदई मोड़ पर हुईआयोजित


अग्रवाल समाज सेवा समिति उदई मोड़ के तत्वाधान में अग्र संचार नेट,राजस्थान की मीटिंग अग्रसेन सेवा सदन उदई मोड़ में आयोजित की गई।

गंगापुर सिटी। सर्वप्रथम अग्रसेन जी महाराज एवं मां लक्ष्मी के समक्ष पंकज गुप्ता (अध्यक्ष ,अग्रवाल समाज समिति उदई मोड़),वीरेंद्र गर्ग (अध्यक्ष ,अग्रसेन सेवा सदन), संयोजक गिर्राज प्रसाद गुप्ता ने माला एवं दीप प्रज्जवलित किया।
मीटिंग में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ रविवार को विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय का कार्यक्रम अग्रसेन सेवा सदन उदई मोड में दोपहर 1:00 बजे से रखा जाएगा।
संयोजक श्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता (रिटायर्ड सहायक अभियंता) ने बताया कि राजस्थान में जितने भी परिचय सम्मेलन से प्राप्त डाटा सभी अग्रवाल बंधुओं को उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि विवाह योग्य युवक -युवती के परिचय का कार्यक्रम बहुत ही स्वागत योग्य है इससे अग्रवाल बंधुओं को अपने-अपने बच्चों के लिए सुयोग्य वर एवं वधू के बारे में जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त हो जाएगी।
अग्र संचार नेट राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने अध्यक्ष पंकज गुप्ता, वीरेंद्र गर्ग, ललित गुप्ता एवं उदई मोड़ कार्यकारिणी का सहयोग करने पर धन्यवाद व्यक्त किया।
मीटिंग में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता गेरई वाले, गिर्राज प्रसाद गुप्ता,गोपाल गुप्ता, वीरेंद्र गर्ग, पंकज गुप्ता, ललित गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता एवं अन्य अग्रवाल बंधु उपस्थित हुए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now