गंगापुर सिटी|अग्रवाल समाज सेवा समिति उदई मोड़ के तत्वाधान में अग्र संचार नेट,राजस्थान का विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय कार्यक्रम अग्रसेन सेवा सदन उदई मोड़ में आयोजित हुआ । सर्वप्रथम अग्रसेन जी महाराज एवं मां लक्ष्मी के समक्ष प्रांतीय अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता, पंकज गुप्ता अध्यक्ष अग्रवाल समाज सेवा समिति उदई मोड़,वीरेंद्र गर्ग( अध्यक्ष अग्रवाल सेवा सदन),संयोजक गिर्राज प्रसाद गुप्ता (रि.सहायक अभियंता ) ने माला और दीप प्रज्जवलित कर किया। परिचय कार्यक्रम में हिंडौन सिटी, भरतपुर, करणपुर, बरनाला, भाड़ौती, टोडाभीम , बामनवास,करौली, सपोटरा, सवाई माधोपुर, नादौती, बोली , सपोटरा से अग्रवाल बंधु आए । सहसंयोजक सुरेश चंद गुप्ता ने बताया अग्रबंधुओं की मांग पर अब प्रत्येक माह के रविवार को अग्रवाल विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय का कार्यक्रम अग्रसेन सेवा सदन उदई मोड में दोपहर 1:00 बजे से किया जायेगा। परिचय संबंधी सभी कार्य नि:शुल्क ही रहेंगे , आप सभी अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा एक पेज में व्हाट्सएप नंबर 9413545399,9413924162,9983275280 पर प्रेषित कर सकते हैं, व्हाट्सएप पर आए हुए सभी बायोडाटा का पीडीएफ समय-समय पर उपलब्ध करवाया जाएगा। परिचय कार्यक्रम में सोहनलाल,पंकज गुप्ता अध्यक्ष अग्रवाल समाज सेवा समिति उदई मोड़, वीरेंद्र गर्ग अध्यक्ष, अग्रसेन सेवा सदन, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, कृष्णानंद गुप्ता, दीपक गुप्ता, महेश चंद गुप्ता, मदन मोहन गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता, गिरिराज प्रसाद गुप्ता एवं अन्य अग्रवाल बंधु उपस्थित हुए।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.