पीडित अग्रवाल परिवार की मदद को आगे आए अग्रबन्धु


अग्रसेन सेवा समिति हीरादास इकाई बनी मददगार

पीडित परिवार को 71 हजार की आर्थिक सहायता

भरतपुर/हलैना|अग्रसेन सेवा समिति हीरादास इकाई के द्वारा गत दिनों भरतपुर शहर स्थित स्टेडियम नगर में छत्त की पट्टी टूट कर गिरने से हादसे में अग्रवाल समाज के मां और उसके बेटे की मौत हो गई। जिसका जिले के सभी अग्रवाल बन्धुओं ने दुःख प्रकट कर पीडित परिवार को ढांढस बन्धया और पीडित परिवार की मदद करने का ठांन ली। जिसके तहत अ्रगसेन सेवा समिति हीरादास इकाई ने पीडित परिवार को 71 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। अब जिले के प्रत्येक अग्रवाल बन्धु और अग्रवालद समाज के सभी संगठन पीडित परिवार की मदद को आगे आ रहे है। श्री अग्रसेन जन सेवा समिति की आपदा पीडित सुरेशचन्द अग्रवाल की दुःखद घटना को लेकर बैठक हुई। जिसमें संस्थापक अध्यक्ष भारत भूषण अग्रवाल और अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में समिति की कार्यकारिणाी के सदस्यों के द्वारा 71 हजार की नगदी एकत्रित की और इस राशि को पीडित परिवार सुरेशचन्द को सौंप दिया।महामंत्री पवन गुप्ता ने बताया कि पीड़ित परिवार के साथ हुई दुर्घटना ने सभी को व्यथित कर दिया है और समस्त समाज के लोग आहत है। इसीलिए हमारे भाई सुरेश चंद के परिवार के साथ हुई घटना पर अग्रवाल समाज के सभी लोग अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहते इसलिए सभी कुछ न कुछ आर्थिक सहयोग देकर के परिवार को संबल दे रहें है। इस मौके पर दीनदयाल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता अचार वाले,वेदप्रकाश गोयनका ,पूरन मित्तल,कपूर चंद रायसिस, योगेश सिंघल, हरीश गर्ग सहित अनेक समाज बंधु उपस्थिति रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now