गंगापुर सिटी। अग्रवाल समाज समिति के तत्वाधान में रविवार से अग्रसेन महोत्सव का आगाज अग्र मैराथन के साथ शुरू होगा। अग्रवाल समाज के महिला पुरुष वर्ग की संयुक्त अग्र मैराथन रविवार प्रातः 5:30 बजे अग्रवाल भवन ट्रस्ट से रवाना होगी। भवन ट्रस्ट से पुरानी अनाज मंडी, देवी स्टोर चौराहा, खारी बाजार, बालाजी चौक, कैलाश टॉकीज, नहर रोड होते हुए कुशाल गढ़ वाले बाबा श्याम मंदिर पर पहुंचकर समापन होगा। श्याम बाबा के दर्शन कर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रहेगा। संयोजक दीपक गर्ग संजय आर्य बालकृष्ण बंसल ने बताया कि मंदिर परिसर में डॉक्टर लाल पैथ लैब्स द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप की व्यवस्था भी रहेगी। पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग निर्धारित ड्रेस कोड में भाग लेंगे। बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता। प्रचार प्रसार मंत्री वेद प्रकाश मंगल में बताया कि रविवार को अग्रवाल भवन ट्रस्ट पर अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति के संयोजन में बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता में जलेबी लपक प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे गुब्बारा प्रतियोगिता प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे आयोजित कराई जावेगी। अध्यक्ष घनश्याम दास बाजाज ने सभी अग्रवाल बंधुओं को परिवार सहित जयंती महोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक शामिल होने का आग्रह किया है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।