अग्र भागवत में अग्रसेन महाराज का जन्मोत्सव, राज्याभिषेक, विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया


गंगापुर सिटी। अग्रवाल महिला मंडल गंगापुर सिटी के तत्वाधान में अग्रवाल धर्मशाला में चल रही तीन दिवसीय अग्र भागवत कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को अग्रसेन महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम और मंगल गीतों के साथ मनाया। वैदिक विदुषी राष्ट्रीय कथा वाचिका श्रीमती कमलेश गर्ग ने अपने मुखारविंद से महाराजा वल्लभ सेन के पुत्र अग्रसेन महाराज के जीवन की कथा अपनी मधुर वाणी में वृतांत रूप में सुनाई। बीच-बीच में मधुर संगीत के साथ महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित संगीत में भजनों पर श्रोतागण जमकर उल्हास के साथ झूम उठे।


कथा वाचिका द्वारा महाभारत काल के प्रसंग कृष्ण कथा एवं रामायण के प्रसंगों को अपने मधुर वाणी से शिक्षाप्रद तरीके से बताया महाराजा अग्रसेन जी का राज्याभिषेक कार्यक्रम एवं महाराजा अग्रसेन के विवाह की कथा का वृतांत सुनाते हुए उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन अहिंसावादी थे। उनके इस नीति से प्रभावित होकर नाग लोक की राजकुमारी माधवी ने महाराजा अग्रसेन का वरण किया। इस मौके पर अग्रसेन महाराज का विवाह उत्सव महाराजा अग्रसेन, माधवी देवी की सजीव झांकी बनाकर वरमाला कार्यक्रम के साथ माधुर, मंगल गीतों से विवाह संपन्न कराया। कथा वाचन में गर्ग द्वारा कहां की महाराजा अग्रसेन जी महाराज को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त था। उन्हीं के आशीर्वाद से एवं आदेश से उन्होंने अग्रोहा धाम की स्थापना की और एक रुपैया एक ईट का नारा देकर समाजवाद और समानता का संदेश देकर शासन किया।

यह भी पढ़ें :  बयाना व रूपवास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों को लेकर की रायशुमारी

अग्र भागवत यजमान महेश पट्टी वालों द्वारा अग्रसेन महाराज की आरती की गई महिला मंडल पदाधिकारी रजनी सिंगल, पदमा गुप्ता, निशा गोयल, अनामिका सिंगल, मीनू अग्रवाल, अनीता खुटामार, सुमन आर्य, रेखा गर्ग, संजना मित्तल, सरिता गुप्ता, मिथिलेश मित्तल, रीना मित्तल, सरोज गर्ग आदि महिला संगठन की पदाधिकारीयों ने व्यवस्था के तहत पंडाल में श्रोताओं क लिए चाय पानी की व्यवस्था की। इस मौके पर अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज ओम प्रकाश सर मथुरा, पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र गर्ग, राधा मोहन गोयल, प्रेमचंद तलवाड़ा, गोविंद प्रसाद बरनाला, दामोदर लाल एडवोकेट, सुरेश चंद, वेद प्रकाश मंगल, जितेंद्र मंगल, जगदीश प्रसाद, मोहनलाल ठेकेदार, मंगती लाल अकाउंटेंट, सतीश चंद आदि सहित अग्रवाल समाज के सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे। अग्रवाल समाज समिति प्रचार मंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि शनिवार को कथा में सुदामा चरित्र वर्णन, महा आरती एवं महाप्रसादी का वितरण किया जावेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now