बैण्ड-बाजे के बीच निकाली अग्रसेन शोभायात्रा


नदबई, 4 अक्टूबर।नदबई अग्रवाल समाज की ओर से शुक्रवार को बैण्ड-बाजे के बीच अग्रसेन शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले अग्रवाल समाज अध्यक्ष फूलचंद गर्ग व जिलाध्यक्ष अतुल मित्तल ने विधिवत पूजा अर्चना की। बाद में नगर रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला से बैण्ड-बाजे के बीच शोभायात्रा शुरु हुई। जो कि, नगर रोड़, कुम्हेर रोड , रेलवे फाटक होते हुए वापिल अग्रवाल धर्मशाला पर पहुंची। मुख्य बाजार में जगह-जगह समाज के लोगों ने पूजा अर्चना व पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में युवा मंडल सदस्य जयघोष करते व महिलाएं भक्तिधुन पर थिरकती हुई शामिल हुई। इस दौरान जिला महामंत्री मुकेश अग्रवाल, महिला मंडल जिलाध्यक्ष शालिनी मित्तल, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप आर्य, नदबई युवा मंडल अध्यक्ष हरिओम गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, राधेलाल गोयल, रमेशचंद गर्ग, अनिल सेठी, विपिन गर्ग, रविन्द्र कल्लू गर्ग, चंद्रेश गोयल, अशोक बंसल, लक्ष्मन गर्ग, दीपक गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  माही कॉलोनी राम मंदिर में वैशाख शुक्ल पक्ष सीता नवमी जन्म जन्मोत्सव दीप प्रज्वलित कर मनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now