अग्रसेन सेवा समिति ने किया जिला पुलिस अधीक्षक का अभिनन्दन


अग्रसेन सेवा समिति ने किया जिला पुलिस अधीक्षक का अभिनन्दन

सवाई माधोपुर 29 फरवरी। अग्रसेन सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन नई दिल्ली अशोक गर्ग के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को जिला मुख्यालय पर आये दिन मैरिज गार्डनों में हो रही चोरी की घटनाओं से अवगत कराया। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही अग्रसेन सेवा समिति की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह नरूका को ज्ञापन दिया गया जिसमें शहर स्थित रामद्वारा के पास स्थित श्मशान रोड़ के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण पुनः बनवाने, शहर में बंदरों के आतंक से मुक्त कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, बाजारों-गलियो में रात्रि 10 बजे बाद अकारण घूमते लोगों पर अंकूश लगाने आदि की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में राजीव अग्रवाल, हनुमान मित्तल, बलराम गोयल, कुंज बिहारी गोयल, ओम प्रकाश मंगल, गोपाल जिंदल, कमलेश गोयल, ओम प्रकाश गर्ग पढ़ाना वाले, नीरज मित्तल आदि शामिल थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now