अग्रसेन सेवा समिति की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर 18 दिसम्बर। श्रीअग्रसेन सेवा समिति की मीटिंग 17 दिसम्बर को समिति कार्यालय पर आयोजित की गई। समिति में विभिन्न प्रकार की सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।
समिति की बैठक में हाल ही दिनों में वैवाहिक कार्यक्रमों में विभिन्न मैरिज गार्डन में हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। उपस्थित सदस्यों ने मैरिज गार्डनों की सुरक्षा बढ़ाने, कीमती सामनों, आभूषणों, रूपयों पैसों के लिए आवश्यक सावधानी रखने, मेरिज गार्डनों मंे सीसीटीवी कैमरों को लगवाने, अनावश्यक गेट व रास्तों को बन्द रखने पर विचार विमर्श किया। हनुमान मित्तल ने कहा कि जिसके पास पैसे, जेवर है उसके कपड़े पर खाने का सामान गिराकर ध्यान भटकाने का प्रयास किया जाता है ऐसे में सावचेत होने, स्वयं विवाह एवं अन्य कार्यक्रमो मे अपनी पूर्ण सावधानी एवं सतर्कता को अपना कर ही कार्य करने से जिससे कुछ हद तक इन घटनाओं से बचा जा सकता है।
मीटिंग में अग्रसेन सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्य कारिणी सदस्य राजीव अग्रवाल, हनुमान मित्तल, कुंज बिहारी गोयल, अनूप गर्ग, अनिल गर्ग, राजकुमार जैन, रामावतार मित्तल, गोपाल जिंदल चाकसू वाले, गौरव अग्रवाल डांग वाले, कृष्ण मोहन गर्ग, ओम अग्रवाल भारजा वाले, कमलेश गोयल धीरौंली वाले, ओमप्रकाश मंगल बारदाना वाले आदि मौजूद थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।