अग्रवाल शिक्षण संस्थान के चुनाव 6 अगस्त को
गंगापुर सिटी । अग्रवाल शिक्षण संस्थान की कार्यकारिणी सत्र 2023-2025 हेतु अध्यक्ष एवं 14 सदस्यों के लिए चुनाव 6 अगस्त को होंगे। संस्थान मंत्री मोहनलाल गुप्ता कुनकटा वालों ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष का चुनाव संस्थान के समस्त स्थाई एवं आजीवन सदस्यों द्वारा प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से होगा। चुनाव हेतु मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जुलाई को किया जाएगा। सूची में आपत्ति 17 जुलाई तक दर्ज करवाई जा सकेगी एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जुलाई को किया जाएगा। चुनाव हेतु नामांकन पत्र 26 एवं 27 जुलाई को सायं 5 से 7 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे ।28 जुलाई को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापिस 29 एवं 30 जुलाई को सायं 5 से 7 बजे तक लिए जा सकेंगे। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन एवं बैलेट क्रमांक आवंटन 30 जुलाई रात्रि 8:00 बजे किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 6 अगस्त 2023 रविवार को प्रातः 8:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में होंगे। मतगणना इसी दिन सायं 7:30 बजे से होगी एवं परिणामों की घोषणा मतगणना के पश्चात की जाएगी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।