श्री परशुराम शोभायात्रा का अग्रवाल समाज करेगा स्वागत


गंगापुर सिटी| श्री परशुराम जयंती पर स्थानीय ब्राह्ममण समाज द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा का दिनांक 4 मई रविवार को सांय 4 बजे अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी द्वारा स्वागत किया जाऐगा।
प्रचार मंत्री वेदप्रकाश मंगल ने बताया कि शोभायात्रा का कचहरी रोड, SDM court के पास महेंद्र मेडिकल स्टोर पर दिनांक 4 मई रविवार को सांय 4 बजे अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों व बन्धुओं द्वारा स्वागत किया जाऐगा।इस अवसर पर अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी की इकाइयों के अध्यक्ष,महामंत्री, पदाधिकारी, सदस्यों सहित अग्रवाल बन्धु उपस्थित रहेंगे।

Vishwkarma Electric

यह भी पढ़ें :  स्मैक के नशे का आदी है आरोपी युवक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now