अग्रवाल विधवा सहायतार्थ लकी कूपन ड्रॉ समारोह पूर्वक निकाले, भामाशाहों का किया सम्मान विधवा पेंशन का वितरण


गंगापुर सिटी 28 अप्रैल |पंकज शर्मा| अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में अग्रवाल विधवा सहायतार्थ लकी कूपन ड्रॉ रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में शाम 5:00 बजे समारोह पूर्वक निकाले गए कार्यक्रम सभा हॉल में पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र गुट्टा ,प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग, जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद बरनाला ,समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज ,मिर्जापुर क्षेत्र अध्यक्ष लक्ष्मी चंद महोली, उदेई मोड़ क्षेत्र अध्यक्ष दुर्लभ गोयल ,कर्मचारी विकास परिषद अध्यक्ष राधा मोहन गोयल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद गुप्ता ,शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गिर्राज गुप्ता,भवन ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश मित्तल, महिला सेवा समिति अध्यक्ष पदमा अग्रवाल, प्रदेश महिला सांस्कृतिक मंत्री सरोज गर्ग,सहित समाज पदाधिकारी भामाशाह एवं महिलाओं से खचाखच भरे पंडाल में समाज के वयोवृद्ध 102 वर्षीय कन्हैया लाल कुनकटा वालों के हाथों से प्रथम लकी कूपन ड्रॉ निकाला गया लकी कूपन ड्रा में एक एलइडी टीवी, दो वाशिंग मशीन, 5 माइक्रोवेव ,10 मिक्सी, 11 पंखे, 21 ग्राइंडर सहित 101 इनामों के लिए ड्रॉ खोले गए कार्यक्रम समारोह में भामाशाहों का सम्मान किया एवं समाज की विधवा महिलाओं को मई माह में दी जाने वाली पेंशन वितरण की इस मौके पर समाज के मंगती लाल अकाउंटेंट, वेद प्रकाश मंगल, कैलाश चंद रि aao , प्रेमचंद तलावड़ा,प्यारेलाल गर्ग,अरविंद पत्रकार, अशोक बंसल, पंकज मंगलम, मोहनलाल कुनकटा, दीपक पाटोली, संजय आर्य, बालकृष्ण बंसल, अशोक मंगल, मनीष जीवली,ओम प्रकाश सरमथुरा, रघुवीर शरण ,सुरेश चंद्र रायपुर, घनश्याम सेवा ,वासुदेव बंसल, विष्णु चंद, दिनेश चंद, दीनदयाल मच्छी पुरा ,अशोक वैद्य, लक्ष्मण गुप्ता ,ओमप्रकाश घी वाले ,संजय आर्य, रमेशचंद्र नाबालिग ,बिहारी लाल, मोहनलाल मित्तल ठेकेदार, जितेंद्र बुकसेलर गोपाल सलेमपुर आदि सहित समाज के सैकड़ो भामाशाह गणमान्य लोग उपस्थित रहे समिति प्रचार प्रसार मंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि लगभग 344 कूपन वितरण कर समाज की विधवा सहायता राशि एकत्रित की गई जिसमें 140 विधवा महिलाओं को प्रतिमाह ₹500 देकर लाभान्वित किया जाता है उपरोक्त राशि का उपयोग 2 वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है समारोह कार्यक्रम पश्चात सभी आगंतुक महिला पुरुष गणमान्य लोगों के लिए सहभोज की व्यवस्था रखी समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी बंधुओं का आभार जताया|

यह भी पढ़ें :  गोठवाल ने दिल्ली में किया भाजपा के लिए चुनाव प्रचार

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now