नपा की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर व्यापारियों की नाराजगी देख एसडीएम ने की समझाइस
नदबई, ८ मई।कस्बे के मुख्य बाजार में नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दौरान व्यापारियों की नाराजगी के बीच एसडीएम ने संगठन पदाधिकारियों से समझाइस करते हुए दस दिवस में नाले के ऊपर हो रहे अतिक्रमण व टिनशेड़ हटाने की कार्रवाई पर सहमति बनी। इससे पहले एसडीएम कार्यालय में बैठक में व्यापारियों ने नगर पालिका की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। बाद में एसडीएम ने व्यापारियों को स्वंय दस दिवस में नाले के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटाने व बाद में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि मंगलवार को नगर पालिका की ओर से मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की। बाद में व्यापारियों ने बिना सूचना के टिनशेड़ हटाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई का विरोध किया। बाद में एसडीएम ने समझाइस करते हुए दस दिवस में अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमण नही हटाने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस हेमन्त कलाल, विधायक निजी सचिव गुड्डू सेवला, अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, उपप्रधान भूपेन्द्र फौजदार, दिलीप फौजदार, अग्रवाल समाज अध्यक्ष फूलचंद गर्ग, मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवदयाल गोयल, हलवाई संघ अध्यक्ष गोविन्द बिंदल व अलग-अलग व्यापारिक संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।