सूरवाल, अजनोटी, काडा खेजड़ा, लोरवाडा और सिनोली गांवों में जनसुनवाई कर सुने आमजन के परिवाद
सवाई माधोपुर, 17 अप्रैल। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले के सूरवाल, अजनोटी एवं लोरवाडा गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए।
मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से राजकीय विद्यालयों की भूमि व खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमणों की जानकारी प्राप्त लेकर निर्देशित किया कि अतिक्रमियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सूरवाल से मऊ तक निर्माणाधीन सड़क की स्थिति का निरीक्षण कर सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सूरवाल-भगवतगढ़ मार्ग पर हो रहे गड्ढों की स्थिति पर भी संज्ञान लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल सड़कों की मरम्मत कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत अजनोटी में ग्रामीणों ने मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को पेयजल आपूर्ति की समस्या से अवगत कराया इस पर मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्युत के ढीले तारों व विद्युत खम्भों की शिकायतों पर, संबंधित अधिकारियों को तारों को कसवाकर सुरक्षित करने और आवश्यकतानुसार विद्युत पोल लगवाने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान ग्रामीण बत्ती लाल की भैंस की करंट से हुई मृत्यु होने की शिकायत पर विद्युत विभाग द्वारा 20 हजार रूपये की सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया।
योजनाओं की दी जानकारी:- इस दौरान ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दास ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को समाज कल्याण विभाग की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पेंशन सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. मीना ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सतत रूप से कार्य कर रही है और इस प्रकार के जनसंपर्क अभियान से जनता और शासन के बीच संवाद को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा जनहित से जुड़े मुद्दों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, उपखंड अधिकारी अनूप सिंह, सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, तहसीलदार विनोद शर्मा, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग गोविंद सहाय, अधिशाषी अभियंता जेवीवीएनएल ए.के. बुजैठिया, पूर्व उप सभापति राजेश गोयल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।