कृषि अधिकारी ने कृषकों को जैविक सामग्री की जानकारी दी
महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र वजीरपुर में शुक्रवार को सहायक कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
वजीरपुर के सहायक कृषि अधिकारी बृजलाल मीणा ने किसानों को कृषि विकास योजना एवम जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया । जिसमें किसानों को जैविक खेती से लाभ मिल सके।एलआरपी विजय सैनी, कृषि पर्यवेक्षक भानु प्रताप, मुकेश गुर्जर, सुरवाइजर राजेश मीना के द्वारा किसानो को वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की विधि की विस्तार से जानकारी दी। अंत में सहायक कृषि अधिकारी बृजलाल मीणा ने कहा कि देशी तरीके से परंपरागत खेती में किसान किस प्रकार से जैविक खाद पैदा करके अपनी खेती को नया आयाम दे सकते है । पंचगव्य के प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो गाय के गोबर,मूत्र,दूध,दही,घी से बनता है ।वह उपयोगी है। किसानों को अपने खेती में ग्रीन हाउस लगाने के लिए प्रेरित किया। सरकार से किसानों को मिलने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में वजीरपुर, किशोरपुर, मीना बड़ौदा, बडौली और श्यारोली ग्राम पंचायतों के किसान उपस्थित रहे।