कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज दुकानों का निरीक्षण

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास। क्षेत्र के किसान खरीफ फसलों की बुवाई के लिए तैयारी कर रहे हैं जैसे ही बरसात होगी खरीफ फसलों की बुवाई की की जाएगी अतः किसानों को अच्छी क्वालिटी और प्रमाणित बीज मिले इसके लिए संयुक्त निदेशक दृष्टि विस्तार सवाई माधोपुर श्री रामराज मीणा ने बोली में खाद एवं बीज की दुकानों का निरीक्षण किया और खरीफ फसलों के बीजों के सैंपल लिए इस दौरान हिंदुस्तान ट्रेडिंग कंपनी, नाथ खाद बीज भंडार , गौरव इंटरप्राइजेज, सत साहिब खाद बीज भंडार आदि दुकानों का निरीक्षण किया और डीलरो को प्रमाणित और अच्छी क्वालिटी के बीज उपलब्ध कराने के लिए पाबंद किया और किसानों को बिल देने के लिए पाबंद किया और सत साहिब खाद बीज भंडार बोंली को सेल स्टॉप किया इस दौरान सहायक निदेशक कृषि विस्तार श्री गोपाल लाल शर्मा, कृषि अधिकारी श्री राजाराम जी एवं श्री ओम प्रकाश जी मीणा सहायक कृषि अधिकारी कोलाड़ा श्री कमलेश मीणा, कृषि पर्यवेक्षक बास टोरडा राजेंद्र कुमार मीणा, कृ.प्र.बोंली अक्षिता जाट, बलवीर मीणा, रामधन मीणा, सरिता मीना, शालू मीणा एवं शिवराज जाट भी उपस्थित रहे|


Support us By Sharing