कलेक्टर के यहां कृषि पर्यवेक्षकों ने शाहपुरा में क्रॉप कटिंग कार्य को लेकर करवाया विरोध दर्ज
शाहपुरा में कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले जिले के कृषि पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को क्षेत्र की सम्पूर्ण फसल कटाई प्रयोग (क्रॉप कटिंग) करने का विरोध को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पर्यवेक्षकों ने बताया कि निर्धारित मापदण्डों के अनुसार 50 प्रतिशत फसल कटाई प्रयोग कृषि विभाग को एवं 50ः फसल कटाई प्रयोग राजस्व विभाग को करनी होती है। अभी राजस्व सेवा परिषद् के कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं एवं राजस्व विभाग के हिस्से की फसल कटाई प्रयोग का भार भी कृषि विभाग के को आवंटित किया जा रहा है।
राजस्व सेवा परिषद् के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण गिरदावरी, खसरा चयन एवं अन्य रिकार्ड उपलब्ध नही होने से राजस्व फसल कटाई प्रयोग (क्रॉप कटिंग) की जाना सम्भव नहीं होगा। कृषि पर्यवेक्षकों ने अपने हिस्से की क्रॉप कटिंग कार्य करने के लिये राजस्व विभाग से भी रिकार्ड उपलब्ध करवाने की मांग की।
इस मौके जिला संयोजक कैलाश कहार, फुलिया कला तहसील अध्यक्ष शंकर लाल धाकड़, दीपक कोली, सुरेन्द्र वैष्णव, कृष्ण कुमार मीणा, प्रवीण जावलिया, सुरेश मीणा, महेंद्र नायक आदि जिला कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित थे।