सवाई माधोपुर 17 जुलाई। राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान कोटा व टांेक से आये प्रशिक्षणार्थी कृषि पर्यवेक्षकों के दल ने जिला मुख्यालय स्थित फूल उत्कृष्टता केन्द्र का भ्रमण किया।
इस दौरान फूल उत्कृष्टता केन्द्र के प्रभारी लखपत लाल मीना उपनिदेशक उद्यान (अनु.) ने फूलों की ओपन फील्ड कल्टीवेशन को गैंदा, गुलाब, रजनीगंधा, ग्लेडियोलस, गुलदाउदी की तकनीकी जानकारी दी तथा फील्ड में लगे देशी गुलाब की पांचों किस्मों (गंगानगरी, पुष्करी, चेती, नूरजहां, रानी साहिबा) को दिखाया व संरक्षित खेती के तहत हाई टेक ग्रीन हाउस में लगे आर्किड किस्म सोमीया रेड व व्हाइट की खेती की सम्पूर्ण तकनीकी जानकारी दी।
साथ में कटिंग, बीज, बल्ब से तैयार किए जा रहे पौधों को तेयारी करने की तकनीकी जानकारी दी गई।
कृषि प्रबन्ध संस्थान कोटा से श्रीमती हंसा गुर्जर कृषि आधकारी व सियाम टोंक से किशनलाल सहायक निदेशक के साथ साथ आये दलों ने फूलों की उन्नत खेती की जानकारी ली।