वर्षीतप अराधको का साध्वी मंडल के सानिध्य मे अहिंसा भवन श्रीसंघ और महिला मंडल ने किया सम्मान


ललित कुमार नीता बाबेल की तरफ से चैबीस आयोजन मे पधारने वाले सभी श्रावक श्राविकाओं को प्रदान की प्रभावना

भीलवाड़ा| वर्षीतप अराधको का साध्वी मंडल के सानिध्य मे अहिंसा भवन और महिला मंडल ने तपस्यार्थीयो के तप की अनुमोदना और स्वागत किया। शास्त्रीनगर अहिंसा भवन में दोपहर उपप्रवर्तनी मैनाकंवर विदुषी मधुकंवर आदि ठाणा के सानिध्य में वर्षीतप के तपस्यार्थीयो मे सुनीता झामड़, उषा बाबेल, पुष्पा बाबेल, इन्द्रा देसरड़ा, यशप्रभा, मैना बापना लाड़ मेहता, मंजू तातेड़, कुसुम चपलोत, ललिता पानगड़िया, अल्का बम्ब, लाड़ खारिवाल, विमला संचेती, सुधा मेहता, विमला खटोड़ एवं सुरजमल खारिवाल, राकेश लोढ़ा, दिनेश जैन, राजेन्द्र बाबेल आदि सभी का अहिंसा भवन के मुख्य मार्गदर्शक अशोक पोखरना, अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह बाबेल, हेमन्त आंचलिया, सुशील चपलोत, विनोद बोहरा, ओमप्रकाश सिसोदिया मंत्री दिनेश मेहता अमरसिंह बाबेल आदि पदाधिकारियों ने आयोजित वर्षीतप अभिनन्दन समारोह मे वर्षीतप की साधना और आराधना करने वाले साधक साधिकाओ को चुंदडी माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान साध्वी ज्योति प्रभा, डॉ. चिंतनश्री ने सम्बोधित करते हुयें कहा कि दृढ़ आत्मबल से देव, गुरु व धर्म की कृपा से ही वर्षीतप की कठिन तपस्या की जा सकती है और तप की जो अनुमोदना करता है वह भी अपने कर्मो की निर्जरा कर लेता है। अभिन्नदन समारोह से पूर्व वर्षीतप के उपलक्ष्य मे चंदबाला महिला मंडल संरक्षिका मंजू पोखरना, अध्यक्षा नीता बाबेल, उमा आंचलिया, रजनी सिंघवी, कमला चैधरी, संजुलता बाबेल आदि की उपस्थिति मे चैबीस कार्यक्रम रखा गया। जिसमे सैकड़ों बहनो ने वर्षीतप के तप की अनुमोदना की गई। ललित कुमार नीता बाबेल की तरफ से चैबीस आयोजन मे पधारने वाले सभी श्रावक श्राविकाओं को प्रभावना प्रदान की। आयोजित कार्यक्रम में शांति जैन महिला, अरिहंत महिला मंडल, सुभाष नगर महिला मंडल एवं काशीपुरी महिला मंडल की महिला पदाधिकारियों के साथ अनेक बहनो की उपस्थिति रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now