अहतशामुद्दीन बने होटल फेडरेशन के जिलाध्यक्ष


सवाई माधोपुर 20 नवम्बर। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र सिंह शाहपुरा द्वारा काजी अहतशामुदीन को सवाई माधोपुर के फेडरेशन के जिलाध्यक्ष के पद पर मानोनित किया। अहतशामुद्दीन के मनोनयन पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह एवं कोषाध्यक्ष संदीप गोगीया ने समर्थन करते हुऐ उन्हे शुभकामनाऐं दी। संगठन के अध्यक्ष हुसैन खान एवं सचिव शैलेष प्रधान ने बताया कि काजी अहतशामुदीन होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संविधान एवं रीति नीति के अनुसार अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हुए फेररेशन के उद्देश्यों को पूरा करेंगे।


यह भी पढ़ें :  भाजपा विधानसभा कुशलगढ़ की लोकसभा चुनाव की समीक्षा में देश में झूठ और भ्रम की राजनीति को जवाब देने का समय आ गया है
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now