आज माधोपुर आएंगे एआईसीसी सचिव दानिश अबरार


सवाई माधोपुर 4 सितम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव बनाए जाने के बाद पहली बार सवाई माधोपुर आगमन पर दानिश अबरार का गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। स्वागत को लेकर बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारियां कर ली है।
कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे पूर्व विधायक दानिश अबरार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव व दिल्ली का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार सवाई माधोपुर आगमन पर दोपहर करीब 3 बजे कुस्तला के पास एक्सप्रेस-वे पर बनें टोल टैक्स के पास पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे सवा तीन बजे रणथंभौर रोड स्थित अबरार फार्म हाउस पहुंचेंगे।


यह भी पढ़ें :  भरतपुर के नवनियुक्त एसपी ने बयाना कोतवाली का किया निरीक्षण, पहली बार पहुंचे बयाना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now