अजय विद्यार्थी बने लठावन प्रेस क्लब डीग के अध्यक्ष


डीग 26 फरवरी – बुधवार को शहर के मेला मैदान स्थित एक निजि फार्म हाउस पर लठावन प्रेस क्लब की बैठक बृजमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान सर्व सहमति से अजय विद्यार्थी को लठावन प्रेस क्लब का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष बनने पर अजय विद्यार्थी को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर बृजेश पाराशर,पूरन बंसल,मुकेश सैनी,रमन लाल गोस्वामी,तन्नू पाराशर,मुकेश जांगिड़, अमरदीप सेन प्रवीण जैन,नरेश फौजदार,पंकज शर्मा,सुरेश तुल्ला,लोकपाल सिंह,सुनील चाहर अंकुर जादौन मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  सूरौठ में संकल्प पत्र भरवा कर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now