कुंभ मेले के चलते 28 फरवरी तक इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन स्थगित
नदबई। कुंभ मेले में श्रद्वालुओं की भीड़ को देखते हुए रविवार से अजमेर-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन स्थगित कर दिया गया। नदबई स्टेशन अधीक्षक संजीव मीणा ने रविवार से 28 फरवरी तक अप-डाउन में अजमेर-आगरा इंटरसिटी (12195/96) का संचालन नही होगा। उधर, अजमेर आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन नही होने से आगरा-जयपुर के बीच दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडेगा।