गंगापुर सिटी 02 अप्रैल 2025|नीट और जेईई के लिए परीक्षा तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने राजस्थान के गंगापुर सिटी में लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी व्यक्त की है।
इस प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान का उद्घाटन केन्द्र का उद्घाटन डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं वित्त मंत्री ((राजस्थान), माननीय राजकुमारी दिया कुमारी के आने में विलम्ब होने के कारण जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने आकाश टॉवर पहुंचकर फीता काट कर उद्घाटन किया बाद में होटल द पर्ल में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आकाश इंस्टीट्यूट की शिला पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र महत्वाकांक्षी छात्रों के शैक्षिक भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कहा कि आकाश इंस्टीट्यूट की उपस्थिति छात्र समुदाय के लिए असाधारण सीखने के अवसर प्रदान करेगी और काफी लाभ पहुंचाएगी।
इस विस्तार के साथ, AESL का लक्ष्य क्षेत्र के अधिक छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करना है। यह कदम शीर्ष स्तरीय तैयारी सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है, ताकि अधिक महत्वाकांक्षी छात्र आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान की जाने वाली बेहतरीन कोचिंग तक पहुँच सकें।
जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने बताया कि आकाश इंस्टिट्यूट, जो देशभर में अपने बेहतरीन शिक्षण और उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए जाना जाता है, अब गंगापुर सिटी के छात्रों को भी NEET और JEE जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि इस नए सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुभवी फैकल्टी, नवीनतम स्टडी मटेरियल और एडवांस्ड टेस्ट सीरीज का लाभ मिलेगा।
लॉन्च के बारे में बात करते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के अखिलेश दीक्षित (रीजनल डायरेक्टर) ने कहा, ‘हमें गंगापुर सिटी में अपने नए केंद्र के उद्घाटन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारे मिशन का एक महत्वपूर्ण कदम है — छात्रों के करीब गुणवत्तापूर्ण कोचिंग लाना। हमारा मुख्य ध्यान छात्रों को एक मजबूत शैक्षिक नींव, वैचारिक स्पष्टता और NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए आत्मविश्वास से सशक्त बनाना है। यह केंद्र अनुभवी शिक्षकों, व्यापक अध्ययन सामग्री और छात्रों की क्षमता को अधिकतम करने के लिए डिज़ाइन किए गए एक आदर्श सीखने के माहौल से लैस होगा। हमें विश्वास है कि हर छात्र, चाहे वह कहीं भी हो, सर्वोत्तम शिक्षा और संसाधनों का हकदार है, और यह विस्तार हमारी उसी प्रतिबद्धता को साकार करता है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड मेडिकल (नीट) और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई) के साथ-साथ एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल करने के इच्छुक छात्रों के लिए गहन और प्रभावी तैयारी कार्यक्रम प्रदान करने के लिए जाना जाता है। संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली परीक्षा तैयारी सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो छात्रों को अपनी पूरी क्षमता पहचानने और उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सशक्त बनाती हैं।
आकाश इंस्टिट्यूट गंगापुर सिटी के डायरेक्टर वैभव गुप्ता ने सभी आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल, प्रधान मंजू गुर्जर, अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष गिर्राज गुप्ता, निजी शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा, आकाश इंस्टीट्यूट गंगापुर सिटी निदेशक वैभव गुप्ता,आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित, डिप्टी डायरेक्टर मुकेश उपाध्याय, समस्त फैकल्टी, समस्त विद्यार्थी, समस्त सामाजिक संगठन एवं आमजन उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।