श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान द्वारा अखण्ड रामायण पाठ सम्पन्न


गोटे वाले हनुमान जी के भजनों पर झुम उठे श्रद्धालु

भीलवाडा।श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीपलेश्वर महादेव मंदिर सूचना केन्द्र के पीछे अखण्ड रामायण पाठ विद्वान पण्डितों योगेश शर्मा, पवन शर्मा, दिनेश जोशी, गोविन्द शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा व सदस्यांे द्वारा आनन्दमय रूप से सम्पन्न की गई। विगत 16 वर्षों से अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन नियिमत किया जा रहा है। पाठ 22 अप्रैल प्रातः 9.15 से शुरू हुआ जो आज प्रातः 9.15 बजे सम्पन्न हुआ। प्रचार प्रसार मंत्री कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि अखण्ड रामायण पाठ के पश्चात् संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का महाआयोजन हुआ। इस दौरान मंदिर में उपस्थित भक्तिजन बधाई हो बधाई भक्तों …, राम ना चलेगे हनुमान के बिना …, गोटे वाला हनुमान … आदि भजनों पर झुम उठे। दोपहर 12.15 बजे महाआरती के बाद महाप्रसाद वितरित किया गया।आयोजन संस्थान संरक्षक धनराज जाजू, अध्यक्ष राजेन्द्र मून्दड़ा, संजय झँवर, राजेश सियाल, जगदीश सोमानी, बालकिशन पाराशर के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस दौरान राजेश शर्मा, अमर सिंह, पंकज अग्रवाल, शिवराज शर्मा, राम प्रहलाद शर्मा, राजू शर्मा, जुगल दाधीच, राकेश काबरा, मुकेश अग्रवाल, नवीन खंडेलवाल, राजेश बिहाणी, दिनेश राठी, विनय माहेश्वरी, कुंज बिहारी चाण्डक, महावीर दाधीच, सांदीपन वैष्णव, किशन शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now