अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती


गंगापुर सिटी, 14 अप्रैल। पंकज शर्मा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गंगापुर सिटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ में मनाई गई। एबीवीपी जिला संयोजक मनोज सैनी ने बताया कि आज जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्र एवं प्रभु जनों ने भाग लिया और बाबा साहब के संविधान पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हम लोगों को राजनीतिक लोकतंत्र के साथ सामाजिक लोकतंत्र को भी प्रस्तावित करना चाहिए और सामाजिक लोकतंत्र का अर्थ है स्वतंत्रता समानता और बंधुता युक्त जीवन पद्धति जैसे विचार। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गंगापुर सिटी में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम किए गए और भीमराव की जयंती गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन बजरिया में स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ जयंती को सभी ने मिलकर मनाई। इस मौके पर छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उद्बोधन दिया। जिससे प्रभावित होकर सभी छात्र कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के जमकर नारे लगाए और उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए शपथ ली। इसी के साथ में कार्यक्रम स्थल पर नगर सह मंत्री राहुल जागा, जिला समिति सदस्य अजीत गुर्जर, नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष चेतराम मीणा, संतोष सैनी, जिला सह संयोजक नंदनी जोशी, कॉलेज इकाई अध्यक्ष मुस्कान महावर, कॉलेज उपाध्यक्ष रजनी बैरवा, नितेश महावर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  एडवोकेट गौरव आचार्य अध्यक्ष व शक्तावत बने सचिव
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now