कुशलगढ़|आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी की जन्म जयंती भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ में निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के बीच जाकर मनाई जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने सभी कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आग्रह के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जन्म जयंती प्रमुख है बाबा साहेब ने समाज के सभी वर्गों के बीच सामाजिक समरसता समाज की स्थापना की देश को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देने में अहम भूमिका निभाई इस अवसर पर सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए कार्यक्रम में भाग संयोजक ईश्वर कटारा,कार्यकर्ता कालूसिंग भाभोर, मोहन निनामा, राकेश डामोर, पिंटेश देवदा,रेखा मचार,सीता, रोषिता एवं दिनेश कटारा सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।