अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गृह मंत्रालय के आदेशानुसार हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ


ब्लैकआउट अभ्यास भारतीय नागरिकों को आपात कालीन सुरक्षा प्रशिक्षण के रूप में  सुदृढ़ करना है : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

गंगापुर सिटी 6 मई।पंकज शर्मा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गंगापुर सिटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी आदेश किए गए सिविल माक ड्रिल के निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जयपुर प्रांत के माध्यम से स्वागत करता है। देश के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले सभी युवाओं से बड़ी संख्या में हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से पूर्ण रूप से समर्थन एवं सहभागिता को दर्शाता है। यह प्रयास युवाओं को आपातकालीन स्थितियों में समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व की पूर्ति करने में सक्षम बनाने वाला है। इस ड्रिल में एयर रेड सायरन ब्लैकआउट अभ्यास भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकासी और आपात कालीन सुरक्षा प्रशिक्षण के रूप में सुदृढ़ करना है। साथ ही महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान के संरक्षण हेतु कैमोप्लाज तकनीको का अभ्यास भी किया जाएगा। एबीवीपी के जिला संयोजक मनोज सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा हर नागरिक विशेष कर युवाओं की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी प्रकार विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसरों को जागरुक एवं सतर्कता के केंद्र बनाना होगा। इस उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर एबीवीपी जिला संयोजक मनोज सैनी, छात्र नेता सीताराम गुर्जर, राजेश आचार्य, आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now