अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को ज्ञापन सौंपा


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बालक छात्रावास कुशलगढ़ के नवीन भवन निर्माण हेतू बजट आवंटित करने की मांग को लेकर माननीय अविनाश जी गहलोद मंत्री महोदय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नाम उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को ज्ञापन सौंपा जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया कि डॉ.भीमराव अंबेडकर बालक छात्रावास कुशलगढ़ का संचालन टीएडी विभाग के महाविद्यालय छात्रावास में सत्र 2014 से संचालित हो रहा है जो कि तीन वर्ष के लिए नवीन भवन निर्माण होने तक के लिए दिया था लेकिन अभी तक छात्रावास के नवीन भवन निर्माण के लिए बजट आवंटित नहीं हुआ उक्त भवन में जर्जर स्थिति होने से रहने वाले विद्यार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है परिस्थितियों को देखते हुए सरकार जल्द से जल्द नवीन भवन निर्माण के लिए क़दम उठाए ओर बजट सत्र 2025 में शामिल करते हुए छात्रावास के नवीन भवन निर्माण हेतु बजट आवंटित करने की मांग की साथ ही मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ के सामने मुख्य नवीन सड़क बनी डिवाइडर लगाने की सख्त आवश्यकता है।महाविद्यालय में 3 हजार से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।सामने विद्यालय भी हैं महाविद्यालय प्रशाशन के कहने पर भी डिवाइडर नहीं बनाएं अनहोनी घटना न हो जिसके के लिए अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जल्द मुख्य सड़क पर जल्द से जल्द डिवाइडर बनाने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व तहसील संयोजक निलेश कटारा तहसील संयोजक राकेश डामोर तहसील छात्रावास प्रमुख संग्राम सिंह डामोर उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now