अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई की हुई बैठक


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई की हुई बैठक

बयाना, 29 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बयाना इकाई की बैठक शनिवार शाम रीको एरिया स्थित हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। बैठक में एबीवीपी के जिला संयोजक दौलत शर्मा का प्रवास रहा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक ने बताया कि राजस्थान में लगातार बढ़ रहे महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और पेपर लीक के विरोध में संगठन की ओर से करौली से जयपुर तक 3 अगस्त से 10 अगस्त तक न्याय पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी है। इस न्याय पदयात्रा के लिए बयाना ब्लॉक के लिए अजय दमदमा को संयोजक और राजकीय पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष दिलीप कसाना को सह-संयोजक बनाया गया। संयोजक अजय दमदमा ने कहा कि न्याय पदयात्रा में बयाना से 30 कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिला संयोजक ने इन दिनों कॉलेजों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में नवीन प्रवेशार्थी छात्र-छात्राओं की मदद करने को कहा। बैठक में अंकुर रावत, प्रशांत दमदमा, विष्णु, सचिन, सलमान खान, वीरेंद्र मुर्रकी, मोहित, गोविंद कनावर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गृह मंत्रालय के आदेशानुसार हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now