अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, ईकाई कुशलगढ़ के प्रवास पर रहे


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, ईकाई कुशलगढ़ के प्रवास पर रहे

बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: प्रांत मंत्री हर्षित ननोमा,विभाग संयोजक दिलीप डामोर, जिला संयोजक आनंद निनामा अभाविप के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर प्रांत जनजाति सहसंयोजक चितौड़ प्रांत कान्ति लाल गरासिया, जीजीटीयू छात्र संघ उपाध्यक्ष नेहा राव, छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा, लता वसुनिया,नगर मंत्री धनराज मई डा, तहसील सह संयोजक भूपेंद्र लबाना, नगर मंत्री आयुष पिठाया, तहसील सह संयोजक सज्जनगढ़ विमल भरावा, कल्लू निनामा, मानसिंह डाबी,रोहित प्रजापत, यस कलाल, रौनक सहित अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  श्री वल्लभ राम सेवा समिति द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार को दी नगद राशि
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now