अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत और पत्रक वितरित किए


अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत और पत्रक वितरित किए

बौंंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के द्वारा दिए गए पीले अक्षत,पत्रकों का वितरण नर्मदेश्वर महादेव मंदिर बोरखेड़ा से किया गया | सर्व हिंदू समाज द्वारा और अन्य सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने योजनाबद्ध तरीके से समूह बनाकर अपना दायित्व निभाया | आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि प्रत्येक घर तक पीले अक्षत और पत्रक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया हैं | अयोध्या में भगवान श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पास के ही मंदिर में कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की जायेगी | घरों,मंदिरों पर दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा | 14 जनवरी तक पीले चावल वितरण का कार्यक्रम चलेगा | इस दौरान दुर्गा महेश सिंह राजावत,मुकेश मोरण,महेंद्र शर्मा, हंसराज गुर्जर, मोनू गुर्जर, बनवारी शर्मा, सुरेश शर्मा आदि राम भक्त मौजूद रहे |


यह भी पढ़ें :  एक ही तेल में बार-बार तल रहे थे कचौड़ी व पकौड़े, मौके पर नष्ट कराया तेल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now