श्री राम मंदिर के लिए अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली


श्री राम मंदिर के लिए अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। अयोध्या नगरी में आयोजित 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के मंदिर के गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बौंली नगर मुख्यालय पर गुरुवार को भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर बौंली व मित्रपुरा प्रखंड के सनातन धर्म प्रेमियों ने साधु संतों के सानिध्य में शोभा यात्रा का शुभारंभ खेड़ापति बड़े बालाजी प्रांगण से जिला सह कार्यवाह समय सिंह, गोपाल शर्मा, योगेंद्र शर्मा, देवेंद्र श्रीवास्तव, हेमराज दीक्षित, भरत लाल गुर्जर, महेश शास्त्री एवं अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष राजेश गोयल सहित आदि भक्त जनों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पठन कर अयोध्या के चित्रण पर प्रकाश डाला। इसके बाद पुरुष व महिलाओं ने अक्षत कलश को सिर पर रखकर डीजे की धूनों पर सदर बाजार, छोटा बाजार, जगत शिरोमणि जी मंदिर रोड होते हुए नगर पालिका मुख्यालय से निवाई रोड होते हुए डीजे की धार्मिक धूनों पर बालक, बालिका, महिला व पुरुषों ने नृत्य करते हुए अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now