अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। थडौली ग्राम में अयोध्या से आए अक्षत कलश यात्रा श्री सीताराम जी महाराज के मंदिर से प्रारंभ हुई भगवान राम की झांकी के साथ महिला पुरुष डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए पूरे ग्राम में परिक्रमा करते हुए सीताराम मंदिर पर हनुमान चालीसा पठनकर भगवान की आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री हेमराज दीक्षित ने बताया कि अयोध्या से अक्षत कलश यात्रा बोली प्रखंड में बोली गंगवाड़ा बास्की की पुलिया जस्ताना पीपलदा थङोली आदि ग्राम पंचायत क्षेत्र के पूरे प्रखंड में 22 जनवरी 2024 को दीपावली मनाने के लिए सभी मंदिरों में दीपोत्सव सुंदरकांड का पठन हनुमान चालीसा का पठन श्री राम जय राम जय जय राम महामंत्र आदि का पठन करेंगे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।