धुरसी एवं सोनपाल का पुरा में निकली अक्षत कलश यात्रा, जय श्री राम के नारों से गूंजा पूरा गांव
सूरौठ। गांव धुरसी में शुक्रवार को गांव वासियों की ओर से अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में करीब 1100 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भाग लिया। इसके अलावा काफी संख्या में धर्म प्रेमी लोग कलश यात्रा में शामिल हुए। ग्रामीणों ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में गांव धुरसी में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा गांव जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। कलश यात्रा पोखरा वाले बाबा के मंदिर से प्रारंभ हुई तथा पूरे गांव का भ्रमण किया। श्री राम मंदिर पर कलश यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर रामचरितमानस का मूल पाठ किया गया। इस दौरान लोगों ने एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाए। कलश यात्रा रामधुन के साथ निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान पूरा गांव राम मय हो गया। इसी तरह सौमला ग्राम पंचायत के गांव सोनपाल का पुरा में भी राम भक्तों द्वारा अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।