अक्षय सेवा संस्था निःशुल्क उपलब्ध कराएगी जन्म-जात विकृति वाले बच्चो को क्लब फुट श्यू

Support us By Sharing

आजाद नगर निवासी बेबी राखी पुत्र हरीश गहलोत को लगाया पहला क्लब फुट

भीलवाड़ा। अक्षय सेवा संस्था ने भीलवाड़ा में आज दिनांक 16 मई गुरुवार को एक अक्षय पहल कि शुरुआत कि है ,जिसमे ऐसे जन्म-जात बच्चे जिनके क्लब फुट हो उन्हें संस्था पैर ठीक होने तक (लगभग एक वर्ष) निःशुल्क क्लब फुट श्यू उपलब्ध कराएगी। गुरूवार को बेबी राखी पुत्र हरीश गहलोत आजाद नगर भीलवाड़ा को पहला क्लब फुट लगाया गया। संस्था अध्यक्ष पवन नागोरी ने बताया कि वर्तमान में महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा के अस्थि रोग विभाग में लगभग 80 बच्चों को चिन्हित किया है, ग्रामीण क्षेत्र में माता पिता को सही ज्ञान न होने के कारण समय पर बच्चों को अस्पताल नहीं लाया जाता है जिसके कारण बच्चों को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्थि रोग विभाग में आए इस तरह के बच्चों को चिकित्सक द्वारा 8 से 10 बार प्लास्टर लगाया जाता है एवं आवश्यकता होने पर टिनेक्टोमी सर्जरी भी की जाती है इसके पश्चात क्लब फुट श्यू के लिए जयपुर या अजमेर रेफर किया जाता है। किंतु लगभग 90 प्रतिशत परिजनों द्वारा बच्चों को जयपुर या अजमेर ले जाना परेशानी का कारण बन जाता है क्योंकि लगभग एक वर्ष तक प्रति माह जाना पड़ता है जिससे परिजनों पर आर्थिक भार भी पड़ता है। उक्त परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए हमारी संस्था उपरोक्त बच्चों को महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा के अस्थि रोग विभाग में क्लब फुट श्यू निःशुल्क उपलब्ध कराएगी। संस्था के मुख्य संरक्षक ने बताया कि संस्था का प्रयास रहेगा कि शहर के निजी अस्थि रोग विशेषज्ञों एवं सभी ग्रामीण राजकीय चिकित्सकों से संपर्क कर अधिक से अधिक ऐसे बच्चों को क्लब फुट श्यू उपलब्ध कराये। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अरुण गोड़, विभागाध्यक्ष डाॅ. दिनेश बेरवा, डाॅ. रजनी गोड़, संस्था के संरक्षक लोकेश शर्मा, उपाध्यक्ष नंद गोपाल शर्मा, सचिव सुनील व्यास, कोषाध्यक्ष दिनेश तिवाड़ी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा लीला शर्मा, कैलाश शर्मा, राज कुमार शर्मा, बलराज शर्मा, राकेश जोशी, विष्णु सोडानी, अनीता चैंधरी, निलेश शर्मा, गोविंद सिसोदिया, डॉ. कपिल शर्मा, डाॅ. महेश बैरवा, डा. कमलेश सुखवाल सहित कई चिकित्सक और नर्सिंग कर्मचारी उपस्थित थे।


Support us By Sharing