बारा (प्रयागराज)। जनपद के यमुनानगर में प्राप्त समाचार के अनुसार विकासखंड शंकरगढ़ के लालापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेराबारी पहाड़ पर तकरीबन 300 करोड़ रुपये की लागत से अल्कोहल की फैक्ट्री लगाई जाएगी।इसके लिए जबलपुर की फर्म ने बारा तहसील में तकरीबन 43 बीघे जमीन की रजिस्ट्री करा ली है।प्लांट के लगने से इलाके के युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद जगी है। किसानों से जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है।लालापुर के डेराबारी गांव में डिस्टलरी प्लांट की स्थापना के लिए साढ़े बारह एकड़ से अधिक भूमि की खरीद का आदेश डीएम ने दिया था एसडीएम और तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद जमीन की खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कंपनी का जमीन रजिस्ट्री में स्टांप में पूरी छूट दी गई है। जबलपुर की कंपनी को प्लांट लगाने के लिए पिछले साल अनुमति मिल गई थी। भूमि जबलपुर की फर्म को मिला लाइसेंस, कंपनी ने प्लांट के लिए 43 बीघे जमीन खरीदी डिस्टलरी प्लांट के लिए डेराबारी गांव में अधिग्रहण के साथ आवश्यक जमीन की खरीद भी हो चुकी है। शासन की गाइड लाइन के तहत जल्द ही प्लांट निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गौरव रंजन श्रीवास्तव पूर्व एसडीएम बारा ने बताया की भूमि अधिग्रहण न हो पाने के कारण प्लांट निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था।मेसर्स महा कौशल एग्री क्राप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश जायसवाल ने बताया की प्लांट के निर्माण का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। बताया कि यह प्रयागराज मंडल का पहला डिस्टलरी प्लांट होगा। इसमें स्प्रिंट एवं मदिरा का एक साथ निर्माण डिस्टलरी प्लांट के साथ लगेगी शुगर मिल। डिस्टलरी प्लांट के साथ ही डेराबारी गांव में जबलपुर के उद्यमियों ने शुगर प्लांट लगाने की भी तैयारी की है। इसके लिए भी जमीन खरीदी गई है कंपनी के प्रबंध निदेशक राकेश जायसवाल ने बताया कि शुगर मिल लगाने के लिए सरकार से वार्ता की गई। डेराबारी अंतर्गत लालापुर थाना क्षेत्र में डिस्टलरी स्प्रिट शुगर प्लांट लगने से क्षेत्र वासियों को रोजगार मिलने की संभावना से क्षेत्र के लोगों में खुशी जाहिर की है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।