पांचना बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने व बयाना क्षेत्र में भारी बारिश के चलते बढ़ाया अलर्ट

Support us By Sharing

प्रभारी सचिव ,जिला कलेक्टर व एसपी ने भी किया दौरा, दिए आवश्यक निर्देश

बयाना|करौली जिले के पांचना बांध से गंभीर नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद गंभीर नदी में पानी की लगातार आवक बढ़ने और बयाना क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी रहने पर जिला प्रशासन की ओर से बयाना , रुपवास व उच्चैन क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है और गांव गांव में पुलिस व प्रशासन, पंचायती राज विभाग ,राजस्व विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सहित अन्य विभागों की अलग-अलग टीमें भेजकर लोगों को गंभीर नदी व बाण गंगा नदी क्षेत्रों के जल भराव एवं जल बहाव क्षेत्रों सहित नदी, तालाब ,पोखर ,बांध झरनों आदि से दूर रहने की हिदायत जारी की गई है। आपके यहां बता दें कि बयाना क्षेत्र में होकर बहने वाली बाण गंगा नदी में इस बार काफी लंबे अरसे बाद पानी आने पर रविवार को सात युवकों की डूबने से मौत हो गई थी । इससे कुछ दिन पहले गंभीर नदी में भी गांव खिरकवास के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी। सोमवार को जयपुर से बयाना पहुंची जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी व जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव एवं एसपी मृदुल कच्छावा ने सोमवार को बयाना व उच्चैन क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय अधिकारियों व संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वर्षा ऋतु में संभावित संकट की परिस्थितियों से निपटने और जान माल व आमजन की सुरक्षा के उपायों तथा गंभीर नदी व बाण गंगा नदी के तटीय इलाकों के गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने व सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने इस दिन उच्चैन क्षेत्र के सेवला हैड व बयाना के ब्रह्मवाद एवं समौगर पुल तथा गांव कलसाडा , मौरोली, चीखरू आदि गांवों के नदी बहाव क्षेत्रों सहित अन्य जल भराव क्षेत्रों का भी अवलोकन किया और मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को तटीय इलाकों के ग्रामीणों को जागरूक करने व सुरक्षा उपायों बाबत आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी, पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह मीणा,तहसीलदार विनोद मीणा, कोतवाली प्रभारी बाबूलाल गुर्जर, व विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह गुर्जर, सदर थाना प्रभारी बलराम यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। आपको यहां बता दें कि रविवार को करौली के पांचना बांध के छह गेट खोलकर 35 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड की स्पीड से गंभीर नदी में पानी छोड़ा गया था।
बताया गया है कि सोमवार को बांध के चार गेट खोलकर 13 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड की स्पीड से पानी छोड़ा जा रहा है। पांचना बांध से भारी मात्रा में छोड़े गए इस पानी के सोमवार रात तक बयाना पहुंचने की संभावना बताई है।


Support us By Sharing