जयपुर। राजस्थान में आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव शुरू हो गया। कोटा, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आज सुबह से आसमान में बादल छा गए। कोटा संभाग के जिलों में देर रात कई जगह तेज हवा चली। मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत 6 संभाग के 16 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 12 अप्रैल से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से सरहदी जिलों में अंधड़ आने की आशंका है। जालोर में सुबह से बादल छाए हैं और हवा चल रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक देर रात से ही बारां, कोटा, झालावाड़ में हल्के बादल छाने के साथ आंधी चलनी शुरू हो गई। सुबह उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, राजसमंद, पाली, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जोधपुर, अजमेर और जैसलमेर के कुछ एरिया में बादल छाए। इन जिलों में सुबह से हवा चल रही है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवा का एक सिस्टम आ रहा है, जिसके कारण दोपहर बाद अगले दो दिन बारिश-आंधी का दौर शुरू हो सकता है। 12 अप्रैल से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा प्रभाव पश्चिमी राजस्थान में रहेगा। चित्तौड़गढ़ में भी सुबह से बादल छाए हैं। बीती रात इस सीजन की सबसे गर्म रात रही। यहां न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चित्तौड़गढ़ में भी सुबह से बादल छाए हैं। बीती रात इस सीजन की सबसे गर्म रात रही। यहां न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
60KM की स्पीड से आ सकता है अंधड़
निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का 12 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिलों से शुरू होगा। बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, फलोदी, चूरू के एरिया में दोपहर बाद तेज अंधड़ आ सकता है।
इस आंधी की स्पीड 60KM प्रतिघंटा तक हो सकती है। इस सिस्टम का सर्वाधिक प्रभाव 13 अप्रैल को देखने को मिलेगा। जिससे जयपुर, अजमेर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के जिलों में आंधी-ओलावृष्टि होने के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है।
कल तेज रही गर्मी
मंगलवार को राजस्थान में गर्मी तेज रही। सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सबसे ज्यादा तापमान फलोदी में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और बारां में कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में भी सुबह से बादल छाए हैं और हवा चल रही है।
जयपुर में भी कल दिन में तेज गर्मी रही, यहां दिन का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में आज सुबह कुछ जगह हल्के बादल छाए। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज दोपहर बाद जयपुर में बादल छाने के बाद हवा चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।