सवाई माधोपुर 16 मार्च। रमज़ान के मुबारक माह में आलिया खान ने अपना पहला रोज़ा रखा और अल्लाह से देश, प्रदेश ओर दुनिया में अमन चौन सुकून, आपसी भाईचारे की दुआयें मांगी, प्यारे नबी मोहम्मद साहब के तरीकों पर जिंदगी गुजारने, गरीब यतीम बेसहारा लोगों पर अल्लाह की खिदमत करने का मौका दे।
आलिया खान के वालिद अब्दुल हासिब एडवोकेट ने बताया कि आलिया खान ने अपना रोज़ा पूरे दिन शिद्दत की गर्मी में बिना भूख प्यास को सहन करते हुए पूरा दिन इबादत करने में गुज़ारा है। उसने आगे भी इसी तरह रोज़े रखने का इरादा किया है। रोज़ा इफ्तार में अब्दुल हक़, अब्दुल अरीब, अज़ीम खान, फैमुन्निसा, मसर्रत, रेशमा वगैरह परिवार ओर रिश्तेदार मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।