आलिया ने रखा पहला रोजा


सवाई माधोपुर 16 मार्च। रमज़ान के मुबारक माह में आलिया खान ने अपना पहला रोज़ा रखा और अल्लाह से देश, प्रदेश ओर दुनिया में अमन चौन सुकून, आपसी भाईचारे की दुआयें मांगी, प्यारे नबी मोहम्मद साहब के तरीकों पर जिंदगी गुजारने, गरीब यतीम बेसहारा लोगों पर अल्लाह की खिदमत करने का मौका दे।
आलिया खान के वालिद अब्दुल हासिब एडवोकेट ने बताया कि आलिया खान ने अपना रोज़ा पूरे दिन शिद्दत की गर्मी में बिना भूख प्यास को सहन करते हुए पूरा दिन इबादत करने में गुज़ारा है। उसने आगे भी इसी तरह रोज़े रखने का इरादा किया है। रोज़ा इफ्तार में अब्दुल हक़, अब्दुल अरीब, अज़ीम खान, फैमुन्निसा, मसर्रत, रेशमा वगैरह परिवार ओर रिश्तेदार मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  पार्थ उपाध्याय का महानायक अमिताभ बच्चन के विश्वस्तरीय लोकप्रिय कार्यक्रम कोन बनेगा करोड़पति में
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now