थानाधिकारी पवन कुमार चौधरी मय टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के मामले में सात माह से फरार मुलजिम को किया गिरफ्तार
उनियारा।विकाश सांगवान पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशान्सार व रघुवीर सिंह भाटी वृत्ताधिकारी उनियारा के निकट अलीगढ़ थाना अधिकारी पवन कुमार चौधरी पुलिस थाना अलीगढ़ के निर्देशानुसार में तकनीकी सहायता से व आसूचना एकत्रित कर मुल्जिम बन्टी मीना पुत्र हिम्मत सिंह जाति मीना उम्र 22 साल निवासी छारोदा पुलिस थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर की तताश कर अनुसंधान कर मुल्जिम के विरुद्ध धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व 61(2) बीएनएस 2023 प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। अलीगढ़ थाना अधिकारी ने बताया कि दिनाकं 23.08.2024 को समय 8.30 एएम पर मन रामसहाय हैड,मय रामनाथ पुलिस चौकी पचाला के सामने एनएच-116 पर एमवी एक्ट के चालान कर रहा था इस दौरान विधालय चालान समय करीब 1 पीएम पर सवाई माधोपुर की तरफ से एक बिना नम्बरी मोटर साइकिल स्फलेण्डर प्ल्स आती हुई नजर आई जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर घबरा गये और मोटर साईकिल पर पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने एक हथियार फैका व मोटर साईकिल को खडी कर खेतो में भागने लगे जिनका पीछा मन हैड कानि. मय हमराही कानि. रामनाथ ने किया परन्तु मोटर साईकिल पर बैठे हुए दोनो व्यक्ति खेतो में बारिश से कीचड होने व फसल व बबूलों की आड लेकर भागने में सफल हो गये । बाद में तलाश वापस आकर बिना मोटर साईकिल के पीछे बेठे हुये व्यक्ति द्वारा फैके गये हथियार को तलाश किया तो एक लोहे की पुरानी इस्तेमाली पिस्टल मय मैग्जिन मय 6 जिन्दा कारतूस के मिले जो उक्त दोनो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अवैध हथियार अपने पास रखना व लेकर घुमना अपराध धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के वक्त में आना पाया जाता हैं मोके पर इस्तेमाली पिस्टल वमैग्जिन मय 6 जिन्दा कारत्स को चैक किया तो पिस्टल की बेरल पर आग्रेजी में MADE IN JAPAN गुदा हुआ हैं लेकिन के दोनो तरफ मेहरुन रंग की प्लास्टिक की प्लेटे लगी हुई हैं । पिस्टल के बेरल की लम्बाई 15.5 सेन्टी मीटर हैं बट की लम्बाई 9.5 सेन्टी मीटर हैं जिसके एक मेग्जिन लोहे की पुरानी इस्तेमाली जिसमें 6 (छ: ) जिन्दा कारतूस पितल जैसी धातु के हैं ।कारतूस के पीछे अग्रेजी में KF 7.65 लिखा हुआ हैं। जो अवैध हथियार प्रतित होता हैं उक्त दोनो अज्ञात व्यक्तियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 3/25 आम्स एक्ट का पाया जाने पर मोके पर कार्यवाही हेतु मोके से गुजर रहे पृथ्वीराज पुत्र शम्भू नाथ जाति योगी उम्र 38 साल निवासी पचाला थाना अलीगढ़ जिला टोंक को कार्यवाही से अवगत करवाते हुए कार्यवाही हेतु स्वतंत्र गवाह मामूर कर एक पिस्टल मय मैग्जिन मय 6(छ:) जिन्दा कारतृसो को प्लास्टिक के पारदर्शी बोक्स में रखकर शिल्ड मोहरकर मार्क A अंकित किया गया एवं अज्ञात आरोपियों द्वारा मोके पर छोड़ी गई बिना नम्बरी मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्लस कोचैक किया तो बरंग काला जिसके इंजन न.HA11E8R4F14049 व चैचिस न. MBLHAw238R4F09496 हैं मोटर साईकिल चालू हालत में हैं जिसको बतौर वजह सबूत मोके पर ही जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया गया दौराने अनुसंधान जप्त की कार्यवाही की ई-साक्ष्य एप के माध्यम से विडियों ग्राफी की गई । हालात आईसी थाना को निवेदन किये गये । मौके पर आईसी थाना मय जाप्ता के पधारे बाद कार्येवाही गवाह को रुखसत कर अज्ञात आरोपियों को तलश किया नही मिले बाद कार्यवाही शिल्ड शुदा पैकेट माका A व जप्त शुदा मोटर साईकिल मय फर्दात के रवाना होकर हाजिर थाना आया । इत्यादि परप्रकरण संख्या 166/2024 धारा 3/25 आम्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।

उनियारा, टोंक, राजस्थान