विशेष अभियान के दौरान अलीगढ़ थाना अधिकारी पवन कुमार चौधरी की अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही
उनियारा।विकास सांगवान पृलिस अधीक्षक जिला टोंक द्वारा अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलायें जा रहे विशेष अभियान के दौरान दो ट्रैक्टर मय अवैध बजरी से भरी ट्रोलियां जप्त की गई एवं दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया। अलीगढ़ थानाधिकरी पवन कुमार उप निरीक्षक पुलिस थाना अलीगढ़ द्वारा टीमें गठित कर अभियान के दौरान बाबूलालस.उ.नि. मय ओमप्रकाश कानि.1035, राजेन्द्र कुमार कानि.717 व टीम मंवर लाल हैड कानि.158 मय तुलसीराम कानि 292, परशुराम कानि.128 द्वारा थाना क्षेत्र में चापोला बालाजी एनएच-116 व आईटी आईकालेज के पास तन अलीगढ़ में अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु बिना अनुज्ञा पत्र के अवैध बजरी का परिवहन करने पर एक ट्रैक्टर महिन्द्रा 575D1 XP PLUS मय अवैध बजरी से भरी ट्रोली व एक ट्रक्टर सोनालिका डीआई-35 मय अवैध बजरी से भरी ट्रोली को अलग-अलग स्थानों से धारा 303(2 ) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में पृथक-पृथक जप्त किया गया तथा मुल्जिमान चालक बुद्धिप्रकाश मीना पुत्र प्रहलाद मीना जाति मीना उम्र 26 साल निवासी शेरसिंहपुरा थाना चौथ का बरवाडा जिला सवाईमाधोपुर व राकेश पुत्र घनश्याम जाति मीना उम्र 33 साल निवासी बन्देडिया पुलिस थाना चौथ का बरवाडा जिला सवाई माधोपुर को मोके पर ही पृथक-पृथक गिरफ्तार किया गया।मुल्जिम चालकों के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण संख्या 58/2025 व प्रकरण संख्या 59/2025 पृथक- पृथक मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी।

उनियारा, टोंक, राजस्थान